60 हजार की नशीली दवाई और गांजा पकड़ाया: धमतरी में अपने घर से करते थे अवैध सप्लाई, दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल – Dhamtari News
1 min read
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 60 हजार का गांजा और नशीली कैप्सूल पकड़ाया है। कुरूद पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 3 किलो गांजा बरामद किया गया।
60 हजार की नशीली दवाई और गांजा पकड़ाया:धमतरी में अपने घर से करते थे अवैध सप्लाई, दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धमतरी1 घंटे पहले
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 60 हजार का गांजा और नशीली कैप्सूल पकड़ाया है। कुरूद पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 3 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी गांजा और नशीली दवाओं की अवैध सप्लाई अपने घर से कर रहे थे। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे। पुलिस अब इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है।
अपने घर से अवैध गांजा बेच रहा था आरोपी
पहला मामला 10 मार्च का है, जब कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत सूर्य नमस्कार चौक में जयराम नेताम अपने घर में अवैध गांजा रखकर बेच रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध गांजा बेचते हुए पुलिस ने पकड़ लिया।
गांजा खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस पचरीपारा निवासी आरोपी जयराम (30) के पास से 2 किलो 373 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 24 हजार रुपए बताई जा रही है।
16 हजार की नशीली कैप्सूल पकड़ाई
दूसरा मामला कुरूद के ग्राम भरदा का है जहां आरोपी इशांत यादव अपने घर पर बटंची चाकू लेकर नशीली कैप्सूल और गांजा बेच रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया।
वहीं उसके कब्जे से 440 ग्राम गांजा और 1392 नग कैप्सूल पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत 16 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपी इशांत के यादव के पास से बटंची चाकू भी जप्त किया गया है।
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी जय राम नेताम (30) पचरीपारा और आरोपी इशांत यादव पिता शत्रुघ्न यादव ( 24 ) ग्राम भरदा कुरूद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।