"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ली शपथ: शपथ के बाद दुर्ग ग्रामीण विधायक ने किया स्वागत

1 min read

दुर्ग
जिला पंचायत स्तरीय चुनाव के बाद चुनकर आए जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों ने 12 मार्च को अपने पद और गोपनियता की शपथ ली। उन्हें उनके पद की शपथ जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने दिलाई।
इस मौके पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने सीईओ बजरंग दुबे को शपथ दिलाने के लिए कहा। इसके बाद सीईओ ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष पवन शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के शपथ लेने के बाद जिला पंचायत के सदस्य दानेश्वर दालू साहू, उषा सोनवानी, जितेन्द्र यादव, प्रिया साहू, आशा विक्की मिश्रा, श्रद्धा साहू, देवेन्द्र चंद्रवंशी, नीलम राजेश चंद्राकर और नोमिन ठाकुर ने शपथ ली।

इस मौके पर विधायक ललित चंद्राकर ने सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत बहुमुखी, बहुआयामी, शासकीय कार्यालय होता है। यहां आकर ग्रामीण अपने क्षेत्र में होनो वाली शासन की योजनाओं का लाभ लेते हैं। यहां केन्द्र तथा राज्य शासन की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं का संचालन किया जाता है।
जिला पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण, समग्र विकास योजना, जिला पंचायत विकास निधि सहित विभिन्न आयामों में कार्य किया जाता है। शपथ के बाद जिला पंचायत के प्रतिनिधियों को उनकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

You cannot copy content of this page