
Written by exposenewsnetworkindia@gmail.comMarch 12, 2025
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में ड्रामा: कांग्रेस के 2 पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग, लॉटरी से भाजपा समर्थित जीते
Exclusive News Article
www.expose36garh.com
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में रोचक मोड़ आया। कांग्रेस के पास 10 वार्डों में जीत होने के बावजूद पार्टी को करारा झटका लगा।दो कांग्रेस पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा का साथ दिया। इससे दोनों पक्षों को 8-8 वोट मिले। बराबरी की स्थिति में चुनाव अधिकारी ने लॉटरी निकाली, जिसमें भाजपा के गजानंद डनसेना जीत गए।
चुनाव पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह ठाकुर ने क्रॉस वोटिंग करने वालों पर कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूर्व महिला प्रत्याशी द्वारा संगठन के खिलाफ की गई बयानबाजी पर भी कार्रवाई होगी।
www.expose36garh.com