Site icon "सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

सुरक्षा बलों को नक्सल मोर्चे पर मिली बड़ी सफलता: एक लाख के इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद

www.expose36garh.com-news website

www.expose36garh.com-news website

www.expose36garh.com
बीजापुर। जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित संगठन डीएकेएमएस (D.A.K.M.S) दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ के एक लाख रुपये के इनामी एक लाख रुपये का इनामी समेत पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा बलों ने इन नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री, पर्चे और बैटरियां बरामद किया है, सुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी www.expose36garh.com
बीजापुर जिले में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। हाल के महीनों में कई इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में सक्रिय नक्सलियों पर नजर बनाए हुए हैं और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की तैयारी में हैं।www.expose36garh.com

Exit mobile version