"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

धमतरी में ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़: कार में बैठकर चला रहे थे जुआ, तीन आरोपी गिरफ्तार; मोबाइल और नकदी जब्त

1 min read

कार में बैठकर ऑनलाइन चला रहे थे सट्टा

दरअसल, धमतरी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नहर नाका चौक के पास कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। इस पर कोतवाली थाना पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कार क्रमांक CG 05 AK 8992 में तीन लोग हार-जीत का दांव लगवाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में योगेश देवांगन (39) निवासी छुरिया पारा नगरी, रविंद्र निषाद (39) निवासी मराठा पारा सिहावा, और मुकेश जैन (50) निवासी वार्ड क्रमांक 13 नगरी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 51,740 रुपए कैश, एक कार (CG 05 AK 8992) जिसकी कीमत 3.5 लाख रुपए है, और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

गुप्त रूप नेटवर्क चला रहे थे आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी धमतरी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार चला रहे थे। वे दूसरे ब्लॉकों से आकर यहां गुप्त रूप अपना नेटवर्क चला रहे थे। आरोपियों ने मोबाइल ऐप और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को सट्टे में फंसाने और मोटी रकम कमाने का जाल बिछा रखा था।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए तीनों आरोपी
पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 की धारा 06 और 11 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
www.expose36.com

You cannot copy content of this page