25 करोड़ की चोरी के बाद फिर वारदात: दिल्ली पुलिस ने शातिर लोकेश को भिलाई से पकड़ा; पुलिस से बचने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपना चेहरा ही बदलने वाला था
1 min read
दिल्ली पुलिस करोड़ों की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने भिलाई पहुंची। जैसे ही दिल्ली पुलिस के मुंह से लोकेश श्रीवास का नाम निकला पुलिस चौंक गई। लोकेश दिल्ली ही नहीं भिलाई और बिलासपुर, दुर्ग जैसे जिलों में भी चोरी की कई वारदात कर चुका है।
फिल्मी अंदाज में की थी ज्वेलरी शॉप में चोरी
लोकेश श्रीवास ने डेढ़ साल पहले साल 24-25 सितंबर 2023 को दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ रुपए से अधिक की चोरी की थी। यह चोरी उसने फिल्मी अंदाज में की थी। वो पहले बगल की बिल्डिंग से ज्वेलरी शॉप की छत पर गया। जैसे ही रात हुई और शॉप बंद हुई वो छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा।
इसके बाद उसने ज्वेलरी शॉप के स्ट्रांग रूम में इतना बड़ा होल किया कि उसमें एक साधारण इंसान नहीं निकल सकता। वह अंदर जाकर वहां से 30 किलो सोना और डायमंड ज्वेलरी के साथ नकदी रकम लेकर फरार हो गया।
चोरी के दौरान उसने शॉप के अंदर 18 घंटे बिताए। बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान हुई और भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र में एक मकान से उसे ज्वेलरी और नकदी रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।
www.expose36garh.com