Site icon "सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

रायगढ़ में SBI बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट: मारपीट के बाद बैंक और लॉकर की चाबी ले भागे लुटेरे, एटीएम, क्रेडिट कार्ड समेत कैश भी लूटे

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट हुई है। जिसमें दो अज्ञात बदमाशों ने सर्विस मैनेजर के बैग को लूटकर फरार हो गए। जिसमें बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी समेत अन्य दस्तावेज थे। साथ ही, आरोपी मैनेजर के पर्स में रखे कैश और एटीएम कार्ड भी ले भागे। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

Exit mobile version