भिलाई स्टील प्लांट के अंदर हादसा: ट्रक ने साइकल सवार मजदूर को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल
1 min read
www.expose36garh.com
भिलाई स्टील प्लांट के अंदर सयंत्र भवन से प्लेट मिल मोड़ पर एक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए साइकिल सवार ठेका मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वो बुरी तरह घायल हो गया। मजदूर को घायल हालत में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, वहां से उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।जानकारी के मुताबिक ठेका श्रमिक रत्नेश कुमार साहू कोक ओवन में काम करता है। गुरुवार को वो ड्यूटी खत्म करके अपनी साइकिल से घर जा रहा था। वो वहां से निकलकर संयंत्र भवन से प्लेट मिल के के रास्ते होते हुए जा रहा था। इसी दौरान ट्रक CG 07 BV 8253 सामने से आया और साइकिल के टक्कर मार दी।
www.expose36garh.com