"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

सड़क हादसे में 14 मौतें: होली के एक दिन पहले 4 जगह दुखद दुर्घटनाएं

1 min read

दुर्घटना एक -बागबाहरा के पास नेशनल हाईवे-353 पर गुरुवार को कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।  कार रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक बागबाहरा से महासमुंद की ओर आ रहा था। इसी दौरान भिड़ंत हो गई, जिसमें राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर (52), बिन्देश्वरी ठाकुर (48), वैभवी ठाकुर (19), तृप्ति ठाकुर (32), सरोजनी ठाकुर (37) और कार चालक सूरज कंसारी (30) की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ताहर सिंह ठाकुर रायपुर में अपनी पुत्री से मिलकर वापस बागबाहरा लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा है। जबकि घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

२ री दुर्घटना -बाइक व कार में टक्कर से तीन लोगों की हुई मौत बलौदा बाजार-रायपुर मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें तीन साल के मासूम सहित जागेश्वर सेन (35) और नवीन फेकर (30) की जान चली गई है। ससुर-दामाद हादसे के शिकार: उदयपुर|सोनतराई से ससुर दामाद बाइक पर घर मोहनपुर जाने निकले थे। उदयपुर थाना क्षेत्र के एनएच 130 पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे ससुर बदलू राम और दामाद महेश राम की मौत हो गई

https://www.expose36garh.com

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ​एक्सीडेंट होली मनाने के लिए अपने गांव जा रहे 11 लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए है। इनमें तीन की मौत हो गई, आठ घायल है। बेमेतरा जिले के सैगोना गांव में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार सफारी तीन बार पलटते हुए सूखे नहर में जा गिरी। इस हादसे में खुशबू पति लिकेश वैष्णव, साक्षी पिता लिकेश वैष्णव व कमल चक्रधारी की मौत हो गई। दीपिका वैष्णव, गोपाल वैष्णव, श्रेया वैष्णव, पूर्णिमा वैष्णव, विनायक वैष्णव, लक्की वैष्णव समेत अन्य घायल है। सभी आमासिवनी (रायपुर) के रहने वाले हैं।

https://www.expose36garh.com

You cannot copy content of this page