"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले……..छत्तीसगढ़ के नेताओं के ‘होली किस्से’ बुरा ना मानो होली है……..

1 min read

http://www.expose36garh.com

होली में आम से लेकर खास सभी मस्ती के रंग में पूरे सराबोर होते हैं लेकिन न्यूज़ मीडिया के लोगों की सभी पर नजर बनी रहती है और अपने कान भी खुला रखते हैं और सब की बातें ध्यान लगाकर सुनते भी हैं। आज हम ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कुछ नेताओं के ऐसे किस यहां पर लिखने जा रहे हैं जो उन्होंने हमें तो नहीं बताएं लेकिन वह भूल गए कि उनकी बात कोई ना कोई तो सुन ही रहा होगा हमने सुनी भी और पूरी आपको भी बता रहे हैं क्योंकि कहते हैं ना दीवारों के भी कान होते हैं पर ऐसे में एक्सपोज मीडिया यदि सभी पर अपनी आंखें और कान ना रखें तो फिर हर बात सबसे पहले हमारे पाठको तक कैसे पहुंचेगी तो क्योंकि हुआ यू है की होली के रंगों में और होली के माहौल में कुछ इस कदर रंगे हुए थे क्यों उन्हें ध्यान ही नहीं कि उनकी बात कौन-कौन सुन रहा है और हमारे नेताजी बात तो किसी और से कर रहे थे लेकिन वहां पर कई लोग और भी मौजूद थे जो उनकी बात को बहुत ध्यान लगाकर सुन रहे थे हालांकि ना बोलने वाले को मालूम है ना वह जिसको बोल रहे थे उसको पता है ,लेकिन यह सही है कि जो भी सुना है वही हम आज आपके यहां पर बताने जा रहे हैं बुरा ना मानो होली है ,छत्तीसगढ़ के नेता और मंत्रियों के भी ऐसे ही किस्से हैं जो भला ही अभी सुनने में कुछ अजीब जरूर लगे। भले ही अब वे गरिमा में बंधे गुलाल का तिलक लगाकर होली खेलते दिखते हैं, मगर एक वक्त  ऐसा भी था जब छत्तीसगढ़ के ये सियासी चेहरे होली के हुड़दंग मैं बहुत मस्ती मजाक किया करते थे

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ कई मंत्रियों और नेताओं ने होली से जुड़े कुछ बहुत ही दिलचस्प किस्से न्यूज़ मीडिया से साझा किए।

रोचक किस्से जानने से पहले देखिए कुछ होली से जुड़ी कुछ अलग अलग होली की रोचक तस्वीरें 

केदार कश्यप ने पहनाई अजय चंद्राकर को टोपी...राजस्व मंत्री के गानों पर थिरके डिप्टी सीएम

वन मंत्री कश्यप ने पहनाई अजय चंद्राकर को टोपी… होली के रंगों में राजस्व मंत्री के गानों पर थिरके डिप्टी सीएम

अनुज शर्मा ने जब अपने एक्टर वाले अंदाज में आकर छत्तीसगढ़ी गाने पर किए डांस स्टेप

अनुज शर्मा ने जब अपने एक्टर वाले अंदाज में आकर छत्तीसगढ़ी गाने पर किए डांस स्टेप

करेगा और मिर्ची की माला पहने नगाड़ा बजाते हुए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री

करेगा और मिर्ची की माला पहने नगाड़ा बजाते हुए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री

अरुण साव बोले- मैं तो तालाब में घंटों नहाता था

अरुण साव ने किस्से साझा करते हुए कहा कि, गांव की होली मुझे अभी बहुत याद आती है। मैं बड़े बुजुर्गों के साथ बैठकर फाग गीत गया करता था। हम खूब खूब नगाड़े बजाया करते थे और उसके बाद घंटों तक हम तालाब में डुबकी लगाकर नहाया करते थे। विधानसभा की होली में भी अरुण साव जबरदस्त डांस करते हुए दिखे।

चुराकर लाते होलिका की लकड़ी

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने न्यूज़ मीडिया बताया कि, मेरा पूरा बचपन गांव में बीता है। बहुत मस्ती मजाक किया करते थे गोबर के कंडे और किसी दूसरे के खेत से लकड़ी चुराकर लाया करते थे इसी की होलिका बनाकर हम जला दिया करते थे। इसके बाद गांव में लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मस्ती करते हुए रंग लगाया करते थे। विधानसभा की होली में भी राजस्व मंत्री ने जब गाना शुरू किया तो मंच पर वन मंत्री केदार कश्यप और विधायक अजय चंद्राकर भी डांस करने लगे।

हम तो शुरू से बदमाश थे-महंत

नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी पुराने दिनों की होली की याद ताजा की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, हम तो शुरू से ही बड़े बदमाश थे। अपनी बड़ी सी टंकी में पानी भरते थे और उसमें दोस्तों को डुबकी लगाकर होली खेलते थे।

जब मुख्यमंत्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को गुलाल लगाया

जब मुख्यमंत्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को गुलाल लगाया

लोगों पर पानी नहीं, लोगों को पानी में डाल दिया करते थे

विधायक अनुज शर्मा और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल लोगों पर पानी नहीं डालते थे बल्कि पानी में लोगों को डाल दिया करते थे।

विधायक अनुज शर्मा ने बताया कि कॉलेज के दिनों में हम लोगों को पकड़ कर लाते थे और उन्हें रंगों से भरे ड्रम में डूबा दिया करते थे।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी बताया कि, गांव में बनने वाले पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ होली के दिन लेना कभी नहीं छोड़ते।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गांव में होली खेली।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गांव में होली खेली।

मालपुआ खिलाएंगी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

लक्ष्मी राजवाड़े ने न्यूज़ मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें होली खेलना बहुत पसंद है। गांव में पारंपरिक तरीके से होली मनाते हैं हर साल किचन में खुद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मालपुआ और गुजिया बनाती हैं। ये उनकी मनपसंद फेवरेट डिश है, जिसे वह अपने मेहमानों को परोसती हैं।

विधानसभा में होली उत्सव के दौरान विधायक अजय चंद्राकर की मस्ती

विधानसभा में होली उत्सव के दौरान विधायक अजय चंद्राकर की मस्ती

विधानसभा में जमकर मस्ती करते दिखे विधायक चंद्राकर

हाल ही में छत्तीसगढ़ की विधानसभा में खेली गई विधायकों की होली में भी विधायक और मंत्रियों काएक मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला।

रंगों के त्योहार होली पर क्या पक्ष और क्या विपक्ष सभी एक साथ मिलकर डांस कर रहे थे

एक दूसरे के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और मुख्यमंत्री विष्णु देव हाथ उठाकर साथ में डांस कर रहे थे और इन्हें डांस करवा रहे थे डॉक्टर रमन सिंह।

मैं तो अब भी मस्ती करता हूं- चंद्राकर

अजय चंद्राकर ने कहा कि होली में मैं पहले भी मस्ती किया करता था और अब भी करता हूं। विधानसभा में खेली गई होली के दौरान अजय चंद्राकर का जुदा अंदाज भी देखने को मिला। कभी वह मुख्यमंत्री साय के पास जाकर ठुमका लगाते थे तो कभी रामविचार नेताम को ठुमकते हुए गुजिया खिलाने लगते। फिर, फाग गीतों को सुनकर स्टेज पर चढ़ जाया करते और दिल खोलकर डांस करते दिखाई दिए।

कवि सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे ने विधायकों से कहा-

आरंग के विधायक गुरु खुशवंत को लेकर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, उनके बाल कंधे तक बढ़े और नीचे जा रहे थे। उन्होंने बीच में ही इसे काट दिया लड़कियां इनसे पूछती हैं आपकी घनी लंबी जुल्फों का राज क्या है? यह साउथ की फिल्मों में हीरो के रूप में जल्द ही नजर आएंगे।

मुख्यमंत्री को लेकर सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, सीधे दिखाई देते हैं लेकिन डॉन है। सांय सांय कुंदरु सांय सांय खीरा, बिरज में होली खेले रघुवीरा।

विधायक पुरंदर मिश्रा को लेकर कहा, वाह रे पुरंदर जितना बाहर उतना अंदर…यही बात पुरंदर की खास है इसीलिए एकदम झकास है।

सुरेंद्र दुबे ने कहा कि, विधानसभा में धरमलाल और धर्मजीत नाम के दो धार्मिक लोग हैं लेकिन यह दोनों बड़े अधर्मी लोग भी हैं। आप सह लेते हैं इसलिए हम कह लेते हैं।

चरण दास महंत को लेकर उन्होंने कहा कि, चरण दास महंती हमारे बीच बैठे हैं और मेरी बातें सुन रहे हैं जिन्होंने किसी की नहीं सुनी वह मुझे सुन रहे हैं मेरे लिए बहुत बड़ी बात है इसीलिए चरणदास महंत झकास है।

होली के त्योहार पर पक्ष और विपक्ष सभी ने न्यूज़ मीडिया से अपने मन की बातें की बताया कि वह बचपन में कितने मस्ती मजाक किया करते थे और आज भी सभी पक्ष और विपक्ष मिलकर होली के रंगों में रंगे दिखे सभी को रंगो के त्योहार होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं बुरा ना मानो होली है. …..

www.expose36.com

You cannot copy content of this page