"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

छत्तीसगढ़ व्यापम का रहस्य , आखिर क्यों 11 महीने से अटका है असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम का नतीजा… रहस्य से जल्द ही हटेगा पर्दा Expose Chhattisgarh Exclusive News 1

1 min read

www.expose36garh.com

 छत्तीसगढ़ प्रदेश  मे सरकार रोजगार लाने रोजगार को कई गुना बढ़ाने के कार्य कर रही है साथ ही कई बड़ी बड़ी घोषणाएं करती है, जबकि दूसरी तरफ खाली पदों पर भर्ती ही नहीं हो पा रही है जिसकी परीक्षा भी हो चुकी है……आखिर क्या मजबूरी है सरकार की भी जानने की पूरी कोशिश करेगे हमारे सवाल करेगे जिसका हमे जवाब चाहिए जिम्मेदारों अधिकारियों से भी । जो परीक्षाएं साल भर पहले हो चुकी हैं उनका रिजल्ट ही नहीं आ पाया है। असिस्टेंट इंजीनियर एक साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रिजल्ट का पता ही नहीं है कि कब आएगा। सभी को डर यहाँ यही सता रहा है की  बात गड़बड़ी की होने लगी है। सरकार ने पीएससी में हुई गड़बड़ी की जांच तो सीबीआई से करा दी लेकिन उन परीक्षाओं का क्या जो व्यापम के जरिए हो रही हैं। लापरवाह व्यापम की लेटलतीफी से कई युवाओं का भविष्य अभी अधर में लटक रहा है उसकी परवाह आखिर किसको है ???

www.expose36garh.com

पूरा एक साल होने को आया मार्च 2024 में हुई थी परीक्षाएं लेकिन अभी तक के रिजल्ट नहीं आ पाया

आपको पुरा विस्तार से से समझाते हैं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 15 सितंबर 2023 को एक विज्ञापन निकाला। यह विज्ञापन असिस्टेंट इंजीनियर के 52 पदों पर भर्ती के लिए था। विज्ञापन में कहा गया था कि भर्ती परीक्षा व्यापम के द्वारा ली जाएगी। मार्च 2024 में इसकी परीक्षा भी हो गई। लेकिन मार्च 2025 आ गया लेकिन इनका रिजल्ट नहीं आया। व्यापम की लेटलतीफी का एक और उदाहरण देखिए आखिरकार व्यापम हमेशा से ही सवालों के घेरे में क्यों आ जाता है ????

हां पर यह कैसा दोहरा  मापदंड है देखिए जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती परीक्षा एक साथ साथ ही हुई। लेकिन जूनियर इंजीनियर का रिजल्ट आ गया और उत्तीर्ण होने वाले सफल परीक्षार्थियों की ज्वाइनिंग भी हो गई लेकिन असिस्टेंट इंजीनियर अपने रिजल्ट के लिए पिछले कई महीनो से लगातार भटक रहे हैं। बहुत बढ़िया वाह रे व्यापम कैसे करेगा अच्छा कोई कार्य भी और वाह रही सरकार के जिम्मेदार अधिकारी लोगो कौन सुनेगा उनकी फरियाद ऐसा कैसा सिस्टम है,आखिर अब कहां जाएं बेरोजगार ?????

 

 पिछले 11 महीना से ही रिजल्ट के लिए भटक रहे कई युवा रोज सुबह उनकी एक आज जागती है और रात होते ही उनकी याद दम तोड़ देती है

परीक्षा देने के बाद सभी नौकरी पाने की आस में हर दिन सुबह उठने सही अपने रिजल्ट का इंतजार करते हैं और रात होते ही वापस से मायूस होकर अपने बिस्तर पर सो जाते हैं लेकिन मन में वही डर बार-बार सताता है कहीं यह परीक्षा में कोई गड़बड़ ना हो जाए इसका सही जल्दी समय पर रिजल्ट आ जाए तो नौकरी मिल जाएगी इस परीक्षा में पूरे देशभर से आवेदन बुलाए गए थे। परीक्षा में हजारों लोग बैठे। जब हमने रिजल्ट के लिए भटक रहे एक मायूस से बैठे अभ्यर्थी से बात की तो उसकी निराशा और दुख उसके चहेरे पर छलक उठा उसने बताया कि जब उसने असिस्टेंट पब्लिक इनफॉर्मेशन ऑफिसर यतीश कुमार सोनी से बात की तो उन्होंने कुछ क्लियर नही बताया कि रिजल्ट कब तक आएगा लेकिन उन्होंने यह बताया की उनके सुपीरियर अधिकारियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी की है इसीलिए अभी जो वह बता नही सकते बाद मे पता चलेगा । कोई भी अधिकारी कोई भी बाबू कोई भी चपरासी इस विभाग से संबंधित कोई भी व्यक्ति इस बारे में अपना मुंह खोलने को तैयार ही नहीं है लेकिन क्या करें परीक्षार्थियों की तो आप है की जल्दी रिजल्ट आएगा तो उन्हें नौकरी मिल पाएगी कोई उनकी आज से इस तरह से खिलवाड़ कर रहा है जो कि हमारे देश में युवाओं के करियर के लिए बहुत ही खराब बात है और यह निंदनीय भी है सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द यह बताने की शीघ्रता करें कि आखिर कब तक परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट उन्हें पता चल जाएगा? ??

यह रिजल्ट लगभग 11 माह से अटका है । गड़बड़ी की बात सुनकर तो यह लगता है कि अधिकारियों की गड़बड़ी युवाओं का भविष्य खाए जा रही है। न इस पर पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी को चिंता है, न व्यापम कुछ कर रहा है और न ही सरकार कुछ कदम उठा रही है। ऐसे में इन युवाओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है और उनका भविष्य खतरे में आ गया है अब समय आ गया है जब सरकार से जवाब मांगने का अब देखना होगा की हमे हमारे सवालों के जवाब कब तक मिल सकेंगे हमारी कोशिशे जब तक खतम नही हो जायेगी जब तक हमे हमारे सवालों का जवाब नही मिल जाए…… हमारी यह मुहिम जारी रहेगी जब तक कि हम नतीजे पर ना पहुंच जाए …..

www.expose36.com

www.expose36garh.com

You cannot copy content of this page