कमीशन के लालच में फंसे व्यापारी: कोंडागांव में दुकानदार ने किराए पर दिया बैंक खाता, साइबर ठगों ने 99 लाख की ठगी की; 3 पकड़ाए
1 min read
www.expose36garh.com
कोंडागांव जिले में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जहां ज्वैलर्स शॉप के संचालक ने कमीशन पर अपना बैंक खाता किराए पर दिया था। आरोपियों ने उनके खाते से 99 लाख की ठगी की।
पुलिस के मुताबिक, सरस्वती ज्वेलर्स एंड सन के संचालक गोपी सोनी ने अपना पंजाब नेशनल बैंक का खाता साइबर ठगों को किराए पर दिया था। पुलिस को साइबर पोर्टल के समन्वय एप के माध्यम से फर्जी खाते की शिकायत मिली थी।
लालच में फंसा दुकान संचालक
पूछताछ में गोपी सोनी ने बताया कि पखांजूर निवासी तनुज सरकार से मुलाकात के बाद उसने खाता किराए पर देने का प्रस्ताव रखा। तनुज ने कहा था कि खाते में आने वाली रकम का 3 प्रतिशत कमीशन मिलेगा। इस लालच में आकर गोपी ने जानबूझकर अपना खाता ठगों को दे दिया।
ठगी के 3 आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने 99 लाख रुपए की ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तनुज सरकार (34), गोपी सोनी (25) और इंद्रजीत बढ़ई (37) को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड मिलने के बाद जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उप निरीक्षक दिनेश पटेल और साइबर सेल जिला कोंडागांव की टीम का विशेष योगदान रहा।
www.expose36garh.com