कोंडागांव जिले में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जहां ज्वैलर्स शॉप के संचालक ने कमीशन पर अपना बैंक खाता किराए पर दिया था। आरोपियों ने उनके खाते से 99 लाख की ठगी की।
कमीशन के लालच में फंसे व्यापारी: कोंडागांव में दुकानदार ने किराए पर दिया बैंक खाता, साइबर ठगों ने 99 लाख की ठगी की; 3 पकड़ाए
