"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

1st,5th,6th और 8th एग्जाम का टाइम-टेबल जारी, इस दिन शुरू होगी परीक्षा -होली के बाद व्यापमं भी लेगी परीक्षा

1 min read

www.expose36garh.com

राजधानी रायपुर जिले के लिए कक्षा पहली से चौथी और छटवी से सातवीं तक की कक्षाओं के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। कक्षा पहली की परीक्षाएं 26 मार्च से शुरू और 3 अप्रैल को खतम होगी। समय सुबह 7ः30 से 9ः30 तक रखा गया है। वहीं, छटवीं और सातवीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू और 5 अप्रैल को खतम होगी। समय सुबह 7ः30 से 10ः30 तक दिया गया है।

इस दिन होगी परीक्षाएं

पहली से पांचवी और छठवीं से आठवीं तक की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी

होली के बाद व्यापमं भी लेगी परीक्षा

CG Vyapam Exam 2024 : होली के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा लेगी। वहीं परीक्षा को लेकर आज से प्रवेश पत्र जारी हो गया है। ऐसे में तैयारी पूरी नहीं हुई है तो फटाफट तैयारी पूरी कर लेें। होली पर्व के एक सप्ताह के बाद यानी 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा होगी। अभ्यार्थी व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

You cannot copy content of this page