"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

होली 2025: बड़ी सी पिचकारी लेकर युवराज के कमरे में घुसे सचिन, रायुडू को भी किया रंग से रंगीन, युसूफ ने भी खेली होली

1 min read


Expose36.com
Expose36garh.com

HOLI 2025: आज होली का त्योहार हो और क्रिकेटर्स इसमें पीछे रह जाएं, ऐसा कैसे हो सकता है! टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस बार होली का जबरदस्त जश्न मनाया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और युसूफ पठान। दरअसल, युवराज और युसूफ उन लोगों में से हैं जिन्हें रंग लगवाना बिल्कुल पसंद नहीं, लेकिन भला ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के सामने कौन बच पाया है?

सचिन की पिचकारी से बच नहीं पाए युवराज!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सचिन तेंदुलकर हाथ में पिचकारी लिए सीधे युवराज सिंह के कमरे में घुस जाते हैं। इससे पहले कि युवी कुछ समझ पाते, सचिन ने उन्हें पूरी तरह रंगों से नहला दिया! युवराज बचने की पूरी कोशिश करते रहे, लेकिन तेंदुलकर की मस्ती के आगे उनकी एक न चली।

रायुडू भी बने सचिन की होली का शिकार!

सचिन यही नहीं रुके, अगला निशाना बने अंबाती रायुडू! युवराज की तरह रायुडू भी कुछ सोच पाते, इससे पहले ही सचिन उनके कमरे में घुसे और उन्हें रंग-बिरंगा बना दिया।

युसूफ पठान ने लिए सचिन के मजे!

अब सवाल ये उठता है कि जो खुद सबको रंग से सराबोर कर रहा था, वो खुद कैसे बचता? युसूफ पठान ने सचिन तेंदुलकर को अपना शिकार बना ही लिया! वीडियो में एक जगह पर जब सचिन तेंदुलकर पिचकारी में पानी भर रहे थे, तभी युसूफ पठान बाल्टी भरकर लाते हैं और सचिन को पूरी तरह नहला देते हैं! इतना ही नहीं, वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही युसूफ पठान ने सचिन को पानी में डुबोया, कुछ और लोगों ने उन पर पिच

गौरतलब है कि इस समय भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंडिया मास्टर्स लीग खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। होली से ठीक एक दिन पहले इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर लीग के फाइनल में जगह बना ली। यह वीडियो रायपुर के एक निजी होटल का है, जहां खिलाड़ियों ने अपनी जीत और त्योहार दोनों का जश्न जमकर मनाया।

सचिन तेंदुलकर ने इस मजेदार वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (फेसबुक) पर साझा किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है

 

You cannot copy content of this page