आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर एक्सपोज छत्तीसगढ़ की टीम आपको छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की एक महिला बॉडी बिल्डर से रूबरू कराएंगे। इनका नाम आभा कुजूर है। 26 की उम्र में ये मिस छत्तीसगढ़ के अलावा ओवरऑल चैंपियनशिप का टाइटल भी जीत चुकी हैं।
पहले टाइटल जीतने के कुछ दिन पहले ही आभा की मां की बीमारी से मौत हो गई। इसके बाद भी आभा ने बॉडी बिल्डिंग को सिर्फ शौक तक सीमित नहीं रखा बल्कि उसे जुनून बनाकर मुंबई, पुणे जैसे शहरों से आने वाली लड़कियों को मात दी।
Women’s Day Body Builder Miss Chhattisgarh Abha Kujur Story | मां की मौत से पहले वादा किया- मिस छत्तीसगढ़ बनूंगी: रायगढ़ की 26 साल की आभा अब ओवरऑल चैंपियन भी; आगे इंटरनेशनल की तैयारी – Chhattisgarh News
