Site icon "सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, बीते 48 घंटों में तापमान में आई गिरावट, लेकिन अब चढ़ेगा पारा…

छत्तीसगढ़ प्रदेश में उत्तर की हवाओं का प्रभाव कम हो रहा है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है.
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बीते 48 घंटों में तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट आने के बाद अब पारा चढ़ने वाला है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शुक्रवार को राजनांदगाँव में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री तो वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं दुर्ग में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री, जगदलपुर में 34.9 डिग्री, पेंड्रा रोड में 32.4 डिग्री और बिलासपुर में 34.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.
प्रदेश में उत्तर की हवाओं का प्रभाव कम हो रहा है, जिसकी वजह से अब पारा चढ़ेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान जताया गया है.

Exit mobile version