March 17, 2025

Expose Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ प्रदेश की नंबर वन ब्रेकिंग न्यूज वेबसाइट

Wife Beats Husband Badly For Spending Too Much On Alcohol And Chicken During Holi – Amar Ujala Hindi News Live

1 min read


बलरामपुर-रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 6 में दंपती के बीच लड़ाई इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। कारण यह है कि होली पर पति ने मुर्गा और दारू पार्टी पर अधिक पैसा खर्च कर दिया। जिसके बाद पत्नी आग बबूला हो गई। इतना ही नहीं पति को पीटने लगी।

Trending Videos

पहले हाथ से पीटने से मन नहीं भरा तो डंडा उठा लिया। मोहल्ले वालों ने बीच बचाव कर दोनों को शांत किया। पत्नी प्रतिदिन मेहनत मजदूरी करके कमाती है। वहीं पति का अधिकांश समय दारु पीने में ही गुजर जाता है। होली में पति कुछ ज्यादा दारू एवं मुर्गा पार्टी पर पैसा खर्च कर दिया। जो पत्नी को नागवार गुजरा।

ये भी पढ़ें: CG News: अपने बेटे चैतन्य बघेल को कथित तौर पर ईडी का समन मिलने पर सुनें पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने क्या दिया जवाब

पत्नी ने बोला कि दिनभर खून पसीना एक करके कमाती हूं और तुमने एक दिन में इतना पैसा खर्च कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं में होने लगी। इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई। पति भी मारने की कोशिश करने लगा तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने दनादन पति की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद डंडा भी उठा लिया। गनीमत रही कि मोहल्ले वासियों ने दोनों को शांत कराया।



Source link

You cannot copy content of this page