March 17, 2025

Expose Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ प्रदेश की नंबर वन ब्रेकिंग न्यूज वेबसाइट

राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे बुका जलविहार

1 min read

https://www.expose36garh.com

Governor Ramen Deka in Buka Korba: कोरबा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का भ्रमण किया। उन्होंने बुका के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य का अवलोकन करते हुए यहां के मनोरम दृश्यों को करीब से देखा।

राज्यपाल रमेन डेका पहुंचे बुका जलविहार

बुका पर्यटन स्थल में कलेक्टर अजीत वसंत, वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने बुका पर्यटन स्थल एवं जलाशय के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी, कोरबा डीएफओ अरविंद पीएम, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा तुला राम भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच जल विहार का लिया आंनद

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बुका पर्यटन स्थल की नैसर्गिक सुंदरता के बीच जल विहार का आंनद लिया। उन्होंने यहां की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि बुका चारों ओर से पहाड़ी से घिरा हुआ है, जलाशय में वर्ष भर जल भराव बना रहता है। जिससे यहां की मनमोहक छटा पर्यटकों का मन मोह लेती है। उन्होंने यहां की अथाह जल राशि और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा की। नौका विहार के दौरान उन्होंने कहा कि बुका का विशाल जल क्षेत्र, लहरों की अठखेलियां और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार क्षमता रखती है।

उन्होंने कहा कि यहां का सुरम्य वातावरण, ठंडी हवाओं के झोंके और प्राकृतिक सौंदर्य इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाते हैं। राज्यपाल ने इस क्षेत्र में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं बताई।


1. बुका पर्यटन स्थल कहां स्थित है?

बुका पर्यटन स्थल छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जलाशय के कारण प्रसिद्ध है।

2. बुका में कौन-कौन से पर्यटन आकर्षण उपलब्ध हैं?

बुका में प्राकृतिक जलाशय, नौका विहार, हरियाली से घिरा सुरम्य वातावरण और पहाड़ियों से घिरा मनोरम दृश्य प्रमुख आकर्षण हैं।

3. बुका पर्यटन स्थल घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

बुका पर्यटन स्थल घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों (नवंबर से फरवरी) के दौरान होता है, जब मौसम सुहावना और ठंडा रहता है।

4. बुका कैसे पहुंचा जा सकता है?

बुका कोरबा जिले में स्थित है और यहां सड़क मार्ग के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। निकटतम रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा बिलासपुर में है।

5. क्या बुका पर्यटन स्थल में ठहरने की सुविधा उपलब्ध है?

हाँ, बुका के आसपास ठहरने के लिए होटल और गेस्ट हाउस उपलब्ध हैं। इसके अलावा, कोरबा में भी कई अच्छे ठहरने के विकल्प मौजूद हैं।

https://www.expose36garh.com

You cannot copy content of this page