रायपुर में बीच चौराहे बेखौफ किन्नरों की गुंडागर्दी ! रोड पर भीड़ और पुलिस के सामने युवक को बेरहमी से पीटा और पुलिस गाड़ी को देखकर ताली पिटी और उनके सामने से निकल गए Video
1 min readwww.expose36garh.com
www.expose36garh.com
Video: रायपुर में बीच चौराहे किन्नरों की गुंडागर्दी,
यह घटना कब और कहां हुई?
यह घटना रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हो हुई बताई जा रही है कब की है ये जाँच का विषय है।
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वायरल वीडियो में कुछ किन्नर एक युवक को बेरहमी से हाथ और मुक्कों से पीटते नजर आ रहे हैं, जबकि पुलिस की मौजूदगी भी दिखी लेकिन पुलिस भी वहां पर अपने आप को असहाय महसूस कर रही थी पुलिस वालों की गाड़ी को देखकर किन्नर ने तालियां बजाई और उनके सामने ही वहां से निकल गए इसके बावजूद किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।
देखे Video एक्सपोज छत्तीसगढ़ ऐसे किसी वीडियो की कोई पुष्टि नही करता है ये viral वीडियो है
क्या पुलिस ने कोई कार्रवाई की है?
पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
क्या घटना का कारण सामने आया है?
अभी तक घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
www.expose36garh.com