March 17, 2025

Expose Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ प्रदेश की नंबर वन ब्रेकिंग न्यूज वेबसाइट

साय ने कहा, ‘‘सावधान रहिए खरगे जी, इतिहास आपको माफ नहीं करेगा।’’

1 min read

रायपुर 16 मार्च  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा सरकारी अनुबंधों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का निर्णय ‘‘तुष्टीकरण की पराकाष्ठा’’ है और यह भारतीय संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।

www.expose36garh.com

साय ने शनिवार रात जारी एक बयान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को यह‘‘असंवैधानिक’’ निर्णय तत्काल वापस लेने का निर्देश दें।

www.expose36garh.com

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में आती है, वहां संविधान की मूल भावना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती है।

सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कर्नाटक सार्वजनिक खरीद पारदर्शिता (केटीपीपी) अधिनियम में संशोधन कर मुस्लिम ठेकेदारों को सरकारी निविदाओं में चार प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

साय ने कहा, ‘‘यह समाज में वैमनस्य पैदा करने की कांग्रेस की एक सोची-समझी साजिश है। अदालतें धर्म आधारित आरक्षण को पहले ही असंवैधानिक करार दे चुकी हैं इसलिए यह फैसला भी न्यायिक समीक्षा के दौरान टिक नहीं पाएगा। कांग्रेस वंचित वर्गों के अधिकारों से सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए खिलवाड़ कर रही है।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि आदिवासियों, दलितों और वंचित तबकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने खरगे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह स्वयं वंचित वर्ग से संबंध रखते हैं, फिर भी वह कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रभाव में आकर अपने समाज के खिलाफ साजिश का हिस्सा बन रहे हैं।

साय ने कहा, ‘‘सावधान रहिए खरगे जी, इतिहास आपको माफ नहीं करेगा।’’

www.expose36garh.com

You cannot copy content of this page