Site icon "सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

नेशनल लोक अदालत : साढ़े 4 लाख में से अधिकांश मामलों का निराकरण, आपसी सुलह से खत्म हुए केस

रायपुर. देशभर में आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जहां आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा किया गया. राजधानी रायपुर में भी वर्ष 2025 की पहली नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा ने बताया कि लोक अदालत में साढ़े 4 लाख केस लगे हुए थे.आपसी सुलह से अधिकांश मामलों को निराकरण किया गया.
न्यायाधी वर्मा ने बताया, पिछली बार से इस बार ज्यादा मामले आए थे. लोक अदालत में राजीनामा करने में दोनों पक्षों की जीत होती है. आज के लोक अदालत में ट्रैफिक, आबकारी, जल, बिजली मामलों का निराकरण हुआ है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक मामले नेशनल लोक अदालत में निपटाएं. आगामी लोक अदालत 10 मई को आयोजित किया जाएगा.

Exit mobile version