जिला पंचायत का पहला सम्मेलन और साप्ताहिक समीक्षा बैठक: विकास कार्यों को गति देने पर जोर, महिला सशक्तिकरण की मिसाल
1 min read
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लंबित परियोजनाओं पर कलेक्टर के निर्देश मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, ऊर्जा, खेल और पर्यटन समेत विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग को जमीन आवंटन और नक्शा-खसरा प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश मिले। लोक निर्माण विभाग को सर्किट हाउस और जिला पंचायत भवन का कार्य पूरा करने तथा सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को आमाखेरवा में 220 बेड के अस्पताल, खोंगापानी में मेडिकल हॉल और पीएचसी खड़गवां में पार्किंग सुविधा जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए।
शिक्षा विभाग को गर्ल्स कॉलेज, नवोदय विद्यालय और आयुष हॉस्टल के लिए भूमि आवंटन की मंजूरी दी गई। ऊर्जा विभाग को चिरमिरी, डोमनहिल और खोंगापानी में ट्रांसफार्मर लगाने, खेल विभाग को खेल सुविधाओं के लिए भूमि आवंटन में तेजी लाने और पर्यटन विभाग को गोंडवाना फॉसिल पार्क में वॉशरूम एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया।
इसके अलावा, औद्योगिक विकास विभाग को 2021 से लंबित उद्योग कार्यालय के प्रकरण का शीघ्र समाधान करने, पशुपालन विभाग को बकरी पालन केंद्र व पोल्ट्री फार्म के लिए भूमि आवंटन तथा नगर पालिका विभाग को मनेंद्रगढ़ में सामुदायिक भवन और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
www.expose36.com