सरगुजा में 58 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार: एक हजार किलो महुआ लहान जब्त, जेल से छूटते ही फिर बनाने लगा था शराब
1 min read
संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने महुआ शराब माफिया शिवलाल एक्का को 58.5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा होली में बेचने के लिए बड़े पैमाने पर महुआ लहान तैयार कर अवैध महुआ शराब बनाने के लिए भट्ठी लगाई गई थी। आरोपी पूर्व में अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा गया था। आबकारी अमले ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।