ढाबों में बेचा जा रहा था अवैध शराब: बालोद में सरपंच ने दी दबिश, 2 ढाबा संचालकों को 50 हजार जुर्माने की चेतावनी
1 min read
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम भरदा में दो पंचायतों के प्रतिनिधियों ने ढाबों पर दबिश दी।
ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी
पंचायत प्रतिनिधियों ने ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है। अगर दोबारा शराब बेचते पाए गए तो 50 हजार रुपए का अर्थदंड देना होगा। सरपंच ने कहा कि पहले दूसरी पंचायत का मामला होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे। अब सरकार बदलने के बाद नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।