
Written by exposenewsnetworkindia@gmail.comMarch 14, 2025
कीचड़ में लोटकर बरातियों का स्वागत… छत्तीसगढ़ के मैनपाट में होली के आस-पास होती हैं अनोखी शादियां
In Shorts Article
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में माझी जनजाति के लोग बरातियों का स्वागत सज धजकर नहीं बल्कि कीचड़ में लोटकर करते हैं। होली पर्व के आसपास माझी जनजाति के युवक-युवतियों का विवाह होता है। माझी जनजाति के लोगों का गोत्र पशु, पक्षियों के नाम पर है। इसमें भैंसा, मछली, नाग, सुगा (तोता) आदि हैं।