Our Website Visitors

0 6 1 5 4 0
Total views : 63731

March 14, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

Shyam Sharma became the chairman of Durg Corporation | श्याम शर्मा बने दुर्ग निगम के सभापति: 49 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर कुंडले को हराया, निगम परिसर में हुआ चुनाव – durg-bhilai News

1 min read

दुर्ग नगर निगम के नए सभापति श्याम शर्मा होंगे। 7 मार्च को हुए चुनाव में कुल 61 मत डाले गए। इसमें श्याम शर्मा को 49 मत मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर कुंडले को मात्र 12 मत से संतोष करना पड़ा।
सभापति पद के लिए भाजपा ने वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद श्याम शर्मा और कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 49 के पार्षद भास्कर कुंडले को अपना प्रत्याशी बनाया। निगम परिसर में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई।

सबसे पहले दोपहर 12 से 12.30 बजे तक नामांकन फॉर्म जारी करने और जमा करने का कार्य किया गया। दोपहर एक से 1.30 बजे तक नामांकन फॉर्म की जांच की गई। इसके बाद सभी पार्षदों ने बारी बारी 2 से 2.30 बजे तक मतदान किया। मतदान का कार्य पूरा होने के बाद शाम को नतीजे की घोषणा की गई।

दोनों ही पार्टी ने अपने अपने उम्मीदवार को सर्व सम्मति से खड़ा किया। इसमें किसी तरह से किसी ने विरोध नहीं किया। निर्विरोध होने की स्थिति में नाम वापसी के तत्काल बाद नतीजे घोषित किए गए।

इसमें बीजेपी के श्याम शर्मा को 49 मतों के भारी बहुमत से जीत मिली। वहीं कांग्रेस सभापति पद के प्रत्याशी भास्कर कुंडले को मात्र 12 मत से संतोष करना पड़ा। कुल 61 मतदान पड़े।

इस मौके पर पीठासीन अधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने महापौर अलका बाघामर व आयुक्त सुमित अग्रवाल सहित पार्षदों की उपस्थिति में सभापति श्याम शर्मा को पदग्रहण कराया।

इस दौरान वहां विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चन्द्राकर, महापौर अलका बाघमार, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, संजय बघेल सहित समस्त पार्षदगण मौजूद रहे।

You may have missed

You cannot copy content of this page