Our Website Visitors

0 6 1 5 4 0
Total views : 63731

March 14, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

Anganwadi worker Rajeshwari Sahu received honor | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी साहू को मिला सम्मान: पोषण ट्रैकर में 100% एंट्री और कुपोषण मुक्ति में योगदान के लिए सीएम ने किया सम्मानित – baloda bazar News

1 min read

बलोदा बाजार

छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने बलौदा बाजार जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी साहू को उत्कृष्ट कार्यकर्ता पुरस्कार से नवाजा। खरतोरा आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत राजेश्वरी को यह सम्मान कई उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला।

राजेश्वरी ने पोषण ट्रैकर ऐप पर शत-प्रतिशत एंट्री का लक्ष्य हासिल किया। उन्होंने गर्भवती और धात्री माताओं की विशेष देखभाल की। साथ ही कुपोषण मुक्ति की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उनके केंद्र में बच्चों को पोषण और शिक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गरम पौष्टिक भोजन नियमित रूप से मिलता रहा। टीकाकरण कार्यक्रमों का सफल संचालन भी उनकी उपलब्धियों में शामिल है।

कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाई

राजेश्वरी ने महतारी वंदन योजना के तहत गर्भवती और धात्री महिलाओं को सरकारी सुविधाओं से जोड़ा। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लाभार्थी महिलाओं के फॉर्म भरवाए और उन्हें आर्थिक मदद दिलवाई। समाज में कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाई और कई बाल विवाह रोकने में सफल रहीं।

बलौदा बाजार और पलारी के लिए गर्व का क्षण – कलेक्टर

बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि राजेश्वरी साहू को मिले इस सम्मान से न केवल उनका मनोबल बढ़ा है, बल्कि बलौदा बाजार जिले एवं पलारी ब्लाक की अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी यह प्रेरणा का स्रोत बना है।

सीएम साय ने की सराहना

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण और बाल विकास में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना की और उन्हें समाज के निर्माण में अहम स्तंभ बताया। उन्होंने कहा, राजेश्वरी साहू जैसी कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत राज्य की महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।

वही परियोजना अधिकारी पलारी नीरज ठाकुर ने कहा कि राजेश्वरी साहू का यह सम्मान पूरे बलौदा बाजार जिले और पलारी के लिए गर्व की बात है। उनके समर्पण और सेवा को देखते हुए वे आने वाले समय में अन्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी।

You may have missed

You cannot copy content of this page