The condition of girls college in Khairagarh is bad | खैरागढ़ में कन्या महाविद्यालय की स्थिति खराब: एक कमरे में चल रहा कॉलेज, शिक्षकों की कमी; संभागायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिए – Khairagarh News
1 min read
खैरागढ़ में नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय कॉलेज को अभी तक अपना स्वतंत्र भवन नहीं मिल पाया है। वर्तमान में यह रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय के एक छोटे कमरे में चल रहा है।
इस एक कमरे में कक्षाएं भी लग रही हैं और प्रशासनिक कार्य भी हो रहे हैं। कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। शिक्षकों की भी कमी है। मौजूदा शिक्षकों को एक साथ दो-तीन महाविद्यालयों का प्रभार संभालना पड़ रहा है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
संभाग आयुक्त ने किया निरीक्षण
दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने खैरागढ़ और छुईखदान के महाविद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्या महाविद्यालय की स्थिति पर चिंता जताई। उच्च शिक्षा विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
समस्या के समाधान की उम्मीद
छात्राओं को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए अलग कॉलेज खोला गया था। लेकिन स्वतंत्र भवन न होने से यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। छात्राओं की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ाई गई हैं। अब सरकार से इस समस्या के समाधान की उम्मीद की जा रही है।