छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झूमा-झटकी और मारपीट हो गई।बताया जा रहा है कि विवाद की वजह जनपद सदस्यों को निर्वाचन कार्यालय के अंदर जाने से रोकना था। झगड़े के दौरान चार से अधिक लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और आखिरकार मामला शांत कराया गया।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो रही है।