Our Website Visitors

0 5 5 9 3 3
Total views : 57804

March 14, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

Bilaspur Railway Zone started special trains on Holi | होली पर बिलासपुर रेलवे जोन ने चलाई ट्रेनें: दुर्ग-निजामुद्दीन रूट पर 9 और 12 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 कोच की सुविधा – Bilaspur (Chhattisgarh) News

1 min read

होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर रेलवे जोन ने विशेष व्यवस्था की है। दुर्ग और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
होली पर बिलासपुर रेलवे जोन ने चलाई ट्रेनें:दुर्ग-निजामुद्दीन रूट पर कल और 12 मार्च को चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 कोच की सुविधा

बिलासपुर31 मिनट पहले
यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन – Dainik Bhaskar
यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन
होली के त्योहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर रेलवे जोन ने विशेष व्यवस्था की है। दुर्ग और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

ट्रेन नंबर 08760 दुर्ग से 9 और 12 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन रायपुर में सुबह 11:20 बजे पहुंचेगी और 11:25 बजे आगे बढ़ेगी। उसलापुर में दोपहर 1:20 बजे पहुंचकर 1:30 बजे रवाना होगी। पेंड्रा रोड स्टेशन पर 2:55 बजे पहुंचेगी और 2:57 बजे आगे बढ़ेगी।

जानें ट्रेन का शेड्यूल

वापसी में ट्रेन नंबर 08761 हजरत निजामुद्दीन से 10 और 13 मार्च को चलेगी। यह मथुरा जंक्शन पर दोपहर 2:15 बजे पहुंचकर 2:20 बजे रवाना होगी। आगरा कैंट स्टेशन पर 3:10 बजे पहुंचेगी और 3:15 बजे आगे बढ़ेगी।

यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआरडी, 3 सामान्य, 15 शयनयान और 2 एसी-3 टियर कोच शामिल हैं।

इसके अलावा दुर्ग और मदार जंक्शन के बीच भी एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 08765 और मदार जंक्शन से 08766 नंबर के साथ चलेगी। बिलासपुर रेलवे जोन ने अब तक कुल 7 होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

You may have missed

You cannot copy content of this page