बालोद नए बस स्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ: 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, एसपी बोले- यात्रियों और शहरवासियों को हर समय मिलेगी मदद
1 min read
बालोद के नए बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और मजबूत करने के लिए पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया। लंबे समय से स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की मांग थी कि बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती हो, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। बुधवार को यह मांग पूरी हुई, जब पुलिस अधीक्षक एसआर भगत और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने केंद्र का उद्घाटन किया।