Our Website Visitors

0 5 5 9 2 9
Total views : 57723

March 13, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

किसान ने तहसील कार्यालय में किया आत्महत्या का प्रयास: बलौदाबाजार में जमीन विवाद से किसान है परेशान, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

1 min read

बलौदाबाजार में एक किसान ने तहसील कार्यालय में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बुढ़गहन गांव के किसान हीरालाल साहू लंबे समय से अपनी जमीन पर कब्जे के विवाद से जूझ रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित किसान हीरा लाल साहू सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़गहन का निवासी है। उसने तहसील कार्यालय में ही जहर का खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहेला में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
किसान ने बताई आपबीती

किसान का आरोप है कि वह काफी समय से अपनी जमीन का कब्जा पाने के लिए अधिकारियों के पास जा रहा था। लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और किसान के परिजनों से बातचीत कर हालात की जानकारी ली। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बार- बार पेशी से परेशान हुआ किसान

अधिकारी द्वारा बार-बार किसानों को पेशी पर बुलाया जा रहा था। आज भी पेशी पर बुलाकर किसान को नेतागिरी करते हो तुम्हें पुलिस थाने में बंद करवा दूंगा करके धमकी दिया। जिस पर किसान ने अपने साथ लाए कीटनाशक का सेवन कर लिया। साथ ही उसके साथ उसके बेटे ने भी कीट नाशक खा लिया। फिलहाल बेटे की हालत अभी स्थिर है। किसान का इलाज सोहेला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

किसानों को काटने पड़ते हैं तहसील कार्यालय के चक्कर

बता दें कि, राजस्व विभाग में कई वर्षों से मामले लंबित होने की वजह से आए दिन किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने भी सभी राजस्व मंडलों में शीघ्र ही राजस्व संबंधित मामले निपटारा करने के निर्देश दिए हैं। उसके बावजूद भी निचले स्तर पर राजस्व विभाग के कर्मचारी की उदासीनता से किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं।
www.expose36garh.com

You may have missed

You cannot copy content of this page