शासकीयकरण का वादा नहीं हुआ पूरा, सचिव संघ करेगा आंदोलन: 17 को विधानसभा का घेराव, 18 से पूरे प्रदेश में ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन
1 min read
प्रदेश के पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा पूरा नहीं किया गया है। इसे लेकर सचिव संघ ने फिर से आंदोलन का ऐलान कर दिया है। सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा ने ऐलान किया है कि पंचायत सचिव 17 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। 18 मार्च से पंचायत सचिव ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे और 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करेंगे।