रायपुर में कार से फिर मिले 2.85 करोड़ मोबाइल में ‘4.52 किलोग्राम’ मैसेज पढ़कर दूसरे चैंबर का राज खुला, पूरा थाना नोट गिनते दिखा
1 min read
www.expose36garh.com
रुपए किसके है अब तक पता नहीं
पुलिस और इनकम टैक्स में लगातार आरोपियों से पूछताछ की है। लेकिन यह रुपए किसके थे और कहां लेकर जा रहे थे। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आरोपियों के पास मिले मोबाइल के माध्यम से जानकारी जुटा रही है। जिससे यह साफ हो सके रकम किसकी है। फिलहाल पुलिस को शक है कि रुपए हवाला या सट्टे से जुड़े कारोबारी की है।
CSP अमन झा के निर्देश में आमानाका थाना का पूरा स्टाफ अब पैसों को गिनने में लगा है। बताया जा रहा है कि पहले दिन एक चेंबर से एक करोड़ 67 लाख मिले थे वही अब दूसरे चेंबर से करीब 2.85 करोड़ मिलने के बाद कुल रकम 4.52 करोड़ हो गई है।