पुलिस सायरन और काली फिल्म लगाकर रौब झाड़ रहा था: कोरबा में सैलून मालिक को पुलिस ने सिखाया सबक, 4 हजार का लगाया जुर्माना
1 min read
सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक सफेद कार में कोई व्यक्ति पुलिस सायरन बजाकर लोगों में दहशत फैला रहा है। पुलिस टीम ने देर रात तक गश्त कर आरोपी को पकड़ा।
www.expose36garh.com
जांच में पता चला कि कार मालिक अमीन अली हाउसिंग बोर्ड का निवासी है। वह हेयर एंड केयर कोरबा का संचालक है। पुलिस ने मौके पर ही कार से काली फिल्म और सायरन हटवा दिए। आरोपी पर 4,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया और सायरन जब्त कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में इस तरह के नियम तोड़ने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। होली के मद्देनजर सामाजिक विरोधी तत्वों और उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध सायरन और काली फिल्म लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।