Our Website Visitors

0 5 5 9 3 2
Total views : 57736

March 13, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

रायगढ़ में चायवाले की बदल गई दिनचर्या: महापौर बनते ही शहर की सफाई व पानी व्यवस्था पर फोकस, आवरा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने बनेगी योजना

1 min read

www.expose36garh.com
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाजपा के चाय बेचने वाले प्रत्याशी जीवर्धन चौहान महापौर बनने से पहले जीवर्धन चौहान पूरा दिन चाय की दुकान पर बिताते थे। वो सुबह पांच बजे अपनी दुकान पर पहुंच जाते थे, लेकिन अब उनकी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। सुबह पूजा-पाठ करने के बाद वो निगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को जीवर्धन चौहान ने परिवार के साथ पूजा-पाठ करने के बाद निगम में कार्यभार संभाला। जीवर्धन चौहान ने नगरीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर महापौर का पद संभाल लिया है। शपथ ग्रहण के बाद जीवर्धन चौहान ने नगर निगम की कमान संभाल ली और अब उनकी दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है। वो शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं।
कुत्तों के आंतक को दूर करने की कोशिश

शहर में कुत्तों का आतंक काफी देखने को मिल रहा है। हर वार्ड में इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई बार ये रात के अंधेरे में लोगों का पीछा कर उन्हें काट लेते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए महापौर ने कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही जिन सड़कों पर रात के समय अंधेरा रहता है, वहां लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी।

You may have missed

You cannot copy content of this page