कार-बाइक की टक्कर, पिता-बेटे समेत 3 की मौत: बलौदाबाजार में होली के दिन हादसा, थाने पहुंचकर कार ड्राइवर ने किया सरेंडर
1 min read
www.expose36garh.com
बलौदा-बाजार में होली त्योहार के पहले एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर से ये हादसा हुआ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में जागेश्वर सेन (35), उनका तीन साल का बेटा और उनके दोस्त नवीन फेकर (30) शामिल हैं। तीनों अमेरा के रहने वाले थे। जागेश्वर सेन अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।
हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही जागेश्वर के पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर है।
होली के त्योहार पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। जिस घर में होली की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब मातम पसरा है।
www.expose36garh.com