Our Website Visitors

0 5 5 9 3 2
Total views : 57763

March 13, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

Election of corporation chairman in Bilaspur today | बिलासपुर में निगम सभापति का चुनाव आज: विनोद सोनी का नाम फाइनल, पार्षदों की वोटिंग से होगा फैसला, चार सदस्यीय अपीलीय समिति का भी चुनाव – Bilaspur (Chhattisgarh) News

1 min read
www.expose36garh.com

www.expose36garh.com

बिलासपुर में मेयर के शपथ ग्रहण के बाद अब सभापति और MIC के गठन की तैयारी है। कलेक्टर की मौजूदगी में आज दोपहर बाद निगम का पहला सम्मेलन होगा, जिसमें सभापति और 4 सदस्यीय अपीलीय समिति का चुनाव होगा। इसके ​लिए पार्षद वोटिंग करेंगे।
बिलासपुर नगर निगम में सभापति का चुनाव आज:BJP से विनोद सोनी का नाम फाइनल, पार्षदों की वोटिंग से होगा फैसला
बिलासपुर36 मिनट पहले
कलेक्टर की मौजूदगी में होगा सभापति का चुनाव। – Dainik Bhaskar
कलेक्टर की मौजूदगी में होगा सभापति का चुनाव।
बिलासपुर में मेयर के शपथ ग्रहण के बाद अब सभापति और MIC के गठन की तैयारी है। कलेक्टर की मौजूदगी में आज दोपहर बाद निगम का पहला सम्मेलन होगा, जिसमें सभापति और 4 सदस्यीय अपीलीय समिति का चुनाव होगा। इसके ​लिए पार्षद वोटिंग करेंगे।

सभाप​ति के लिए भाजपा-कांग्रेस से नामांकन दाखिल होगा। कांग्रेस से नामांकन में भाग नहीं लेने की स्थिति और एक नाम होने पर सभा​पति निर्विरोध निर्वाचित होंगे। भाजपा से सीनियर पार्षद विनोद सोनी का नाम सभापति के लिए फाइनल माना जा रहा है।

निगम चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत पर है। ऐसे में सभापति के लिए नाम पार्टी तय करेगी। वही, पार्षद नामांकन जमा करेंगे। पार्टी ने बैठक लेकर सभापति के लिए सहमति बना ली है।

पार्षदों ने सभापति तय करने के लिए अपने नेताओं पर भरोसा जताया है। अब जिसके नाम पर पर सहमति बनी है, वही सभापति प्रत्याशी होगा। इसके लिए पूरे 70 वार्ड के पार्षद वोटिंग करेंगे। निगम में भाजपा के 49 पार्षद जीते हैं। ऐसे में तय है कि भाजपा के ही सभापति प्रत्याशी जीत होगी।

बिलासपुर नगर निगम में सभापति का चुनाव आज:BJP से विनोद सोनी का नाम फाइनल, पार्षदों की वोटिंग से होगा फैसला

बिलासपुर37 मिनट पहले
कलेक्टर की मौजूदगी में होगा सभापति का चुनाव। – Dainik Bhaskar
कलेक्टर की मौजूदगी में होगा सभापति का चुनाव।
बिलासपुर में मेयर के शपथ ग्रहण के बाद अब सभापति और MIC के गठन की तैयारी है। कलेक्टर की मौजूदगी में आज दोपहर बाद निगम का पहला सम्मेलन होगा, जिसमें सभापति और 4 सदस्यीय अपीलीय समिति का चुनाव होगा। इसके ​लिए पार्षद वोटिंग करेंगे।

सभाप​ति के लिए भाजपा-कांग्रेस से नामांकन दाखिल होगा। कांग्रेस से नामांकन में भाग नहीं लेने की स्थिति और एक नाम होने पर सभा​पति निर्विरोध निर्वाचित होंगे। भाजपा से सीनियर पार्षद विनोद सोनी का नाम सभापति के लिए फाइनल माना जा रहा है।

निगम चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत पर है। ऐसे में सभापति के लिए नाम पार्टी तय करेगी। वही, पार्षद नामांकन जमा करेंगे। पार्टी ने बैठक लेकर सभापति के लिए सहमति बना ली है।

पार्षदों ने सभापति तय करने के लिए अपने नेताओं पर भरोसा जताया है। अब जिसके नाम पर पर सहमति बनी है, वही सभापति प्रत्याशी होगा। इसके लिए पूरे 70 वार्ड के पार्षद वोटिंग करेंगे। निगम में भाजपा के 49 पार्षद जीते हैं। ऐसे में तय है कि भाजपा के ही सभापति प्रत्याशी जीत होगी।

सभापति तय करने से पहले होगी भाजपा के चयन समिति की बैठक।
सभापति तय करने से पहले होगी भाजपा के चयन समिति की बैठक।
MLA अमर के करीबी विनोद सोनी का नाम तय

भाजपा से निगम में सभापति के लिए विधायक अमर अग्रवाल के करीबी और पसंद को मौका मिलेगा। हालांकि, इसमें अभी विनोद सोनी के साथ ही विजय ताम्रकार, बंधु मौर्य और तिलक साहू का नाम चल रहा है। लेकिन, संगठन ने रायशुमारी कर नाम तय कर लिया है। कहा जा रहा है कि विनोद सोनी का सभापति बनना तय है।

कलेक्टर की मौजूदगी में होगा चुनाव

शनिवार को पहला सम्मेलन दोपहर 3 बजे देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में होगा। इस दौरान दोपहर 3 से 3.10 बजे तक सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही का विवरण दिया जाएगा। दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। शाम 5 से 5.30 तक का समय नाम वापसी के लिए रहेगा।

शाम 5.30 से 6.30 बजे तक सभापति और 4 सदस्यीय अपीलीय समिति के लिए निर्वाचन होगा। शाम 6.30 बजे निर्वाचित सभापति और निर्वाचित अपीलीय सदस्यों की घोषणा की जाएगी। पूरे निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी कलेक्टर अवनीश शरण होंगे।

कांग्रेस भी उतार सकती है प्रत्याशी

भले ही कां‌ग्रेस के 18 पार्षद हैं, लेकिन चुनाव में कांग्रेस भी सभापति के लिए प्रत्याशी उतार सकती है। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि इस संबंध में सम्मेलन से पहले पार्षद और संगठन पदाधिकारियों की बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।

भाजपा की ओर से सिर्फ एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे, इसलिए बहुमत के आधार पर भाजपा से ही सभापति बनेंगे। इसके लिए भाजपा के नेता सभी भाजपा पार्षदों की बैठक लेंगे और उन्हें निर्वाचन के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

You may have missed

You cannot copy content of this page