सरकारी कार्यालयों में लगेगा बायोमैट्रिक मशीन: बिलासपुर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देरी से ऑफिस आने पर होगी कड़ी कार्रवाई
1 min read
www.expose36garh.com
बिलासपुर के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की देरी से आने की आदत पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन लगाने के आदेश दिए हैं।
कलेक्टर ने कार्यालयों को मशीन लगाने के लिए 15 दिन का समय दिया है। अप्रैल माह से कर्मचारियों का वेतन बायोमैट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही जारी किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने सभी विभाग प्रमुख, अतिरिक्त कलेक्टर और कार्यालय प्रभारियों को पत्र भेजा है।
शासकीय कार्यों में हो रही देरी
कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि कर्मचारी नियत समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इससे शासकीय कार्यों में देरी हो रही है और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस स्थिति को चिंताजनक बताया है।
कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर लगेगी लगाम
कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे स्वयं बायोमैट्रिक व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। यह कदम कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है।
www.expose36garh.com