Our Website Visitors

0 5 5 9 2 9
Total views : 57723

March 13, 2025

"सच उजागर, झूठ बेनकाब!"

"The truth revealed, the lies exposed!"

रायगढ़ में सरपंच व उसकी पत्नी की पिटाई: पुरानी रंजिश पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, ग्रामीणों ने किया बीच-बचाव

1 min read

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में पुरानी रंजिश को लेकर 7 लोगांे ने मिलकर सरपंच व उसकी पत्नी की पिटाई कर दी। साथ ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिए हैं। मारपीट से दोनों को मामूली चोट आया है। घटना जोबी चौकी क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम मीनगांव का रहने वाला रोहित कुमार राठिया 37 साल गांव में सरपंच के पद पर पदस्थ है। पिछले दिनों उपसरपंच का चुनाव हुआ था।

जिसमें किसी बात को लेकर गांव के उत्तम कुमार, केशव कुमार, कमलेश गबेल, रामायण गबेल, चंद्रभान राठिया, भागीरथी व घसिया राम राठिया नाराज थे।

जहां मंगलवार की शाम को सभी एक साथ रोहित कुमार के घर के पास आए और पुरानी चुनाव संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे।

जब रोहित ने गाली देने से मना किया, तो उसे व उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद मामला शांत हो सका।
उसकी पत्नी को मामूली चोट पहुंची। घटना के बाद रोहित ने मामले की सूचना थाना में दी। जहां पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

मामले में जांच की जा रही इस संबंध में जोबी चौकी प्रभारी लक्ष्मी राठौर ने बताया कि उपसरपंच के चुनाव के समय की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

उसी बात को लेकर मारपीट हुआ, लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंचा है। आरोपियों के खिलाफ अपराध अपराध कायम कर मामले में जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page