होली से पहले अवैध शराब पकड़ाई: कोरबा में 1150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 14 आरोपी जेल भेजे गए; ढाबा सील
1 min read
कोरबा पुलिस ने होली और रमजान के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने ढाबे से 1150 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ढाबे को सील कर दिया गया है।उरगा थाना क्षेत्र से 550 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। दीपका थाना क्षेत्र से 210 लीटर चावल से बनी और 200 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। यह शराब पहाड़ी और जंगल के दुर्गम इलाकों में बनाई जा रही थी। पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।