होली त्योहार से पहले खाद्य विभाग का एक्शन: कोंडागांव की तीन मिठाई दुकानों से लिए सैंपल, जांच के लिए रायपुर लैब भेजा
1 min read
कोंडागांव में होली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाई की गुणवत्ता जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले में तीन प्रमुख मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया।
लाला होटल से ग्रीन बर्फी और पेड़े के नमूने लिए गए हैं। फरसगांव के अन्ना नमकीन से बालूशाही और बेसन के नमूने और केशकाल के मां भगवती बीकानेर स्वीट्स एंड नमकीन से खोवा और अंजीर कलाकंद के सैंपल कलेक्ट किए गए है। जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया है।